हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में विवेचक निरीक्षक हरिकेश आर्य, थाने के पैरोकार व मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय विशेष पाक्सो कोर्ट सं0-01 जनपद गोरखपुर द्वारा मु0अ0सं0 216 /2015 अन्तर्गत धारा 363,366,498 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त उमेश यादव पुत्र स्व0 बीरबल यादव निवासी बेलवा दाखिली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को अपराध का दोषी पाये जाने परअभियुक्त को 07 वर्ष कठोर कारावास व 9,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । उक्त अपराधी के दोषसिद्धी में ADGC श्री राघवेन्द्र राम त्रिपाठी, ADGC श्री उमेश मिश्रा व SPP श्री अरविन्द श्रीवास्तव का अमूल्य योगदान रहा ।