गिरफ्तार न होने पर डीएम महोदय एवं एसपी नॉर्थ एवं एसएसपी महोदय से मिलकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग करूंगा मदर मुरली शुक्ला
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर 30 जनवरी राज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव मंत्री मदन मुरली शुक्ला राजेश सिंह पंडित श्याम नारायण शुक्ला अशोक पांडे अनूप कुमार श्रीवास्तव इजहार अली रमेश भारती राजकुमार पासवान राममिलन पासवान आदि ने जंगल कौड़िया में हो रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया और कहा की सी.ओ. साहब ने धरना स्थल पर आकर 2 घंटे में गिरफ्तारी की बात कही है उनका सम्मान करते हुए कर्मचारियों ने धरना को स्थगित किया है पर फिर भी यदि कल तक गिरफ्तारी नहीं हुआ तो डीपीआरओ
से खाता चीज करने की मांग करते हैं
कल तक गिरफ्तारी न होने पर पुनः डीएम महोदय एसपी नॉर्थ जी से मिलकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे जिस आंदोलन को रोका जा सके अंता मजबूर होकर संगठन को बैठक कर अगली रणनीत बनाई जाएगी गिरफ्तारी होने तक आंदोलन किया जाएँगा।