हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 26.01.2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद बहराइच के रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी द्वारा ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया ।
प्रथम कमाण्डर क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री हीरालाल कनौजिया, द्वितीय कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह, तृतीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 शम्भूशरण यादव की अगुवाई में मार्च पास्ट कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई । तत्पश्चात टोलियां एसपी ऑफिस, अभियोजन शाखा, आर्म्ड पुलिस, सिविल पुलिस, एईआर टोली, सीईआर टोली, महिला टोली, एसएसबी टोली, एनसीसी टोली, पीआरडी टोली, वन विभाग टोली तथा विभिन्न दस्ता यथा मोटरसाइकिल दस्ता, एण्टी रोमियो दस्ता, फील्ड यूनिट दस्ता, मिशन शक्ति/1090 दस्ता, एसओजी/स्वाट टीम दस्ता, साइबर सेल/अत्याधुनिक दस्ता, क्यूआरटी दस्ता, दंगा नियंत्रण दस्ता, डायल 112 दस्ता, रेडियो शाखा दस्ता, यातायात शाखा दस्ता, फायर सर्विस दस्ता, एम्बुलेंस दस्ता, ब्रासबैण्ड दस्ता द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई तथा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी के सम्बोधन के उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा जारी प्रशंसा चिह्न-रजत एवं प्रमाण पत्र (स्क्रोल) से पुलिस अधीक्षक महोदय को सम्मानित किया गया जिसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच को स्मृति चिह्न भेंट किया गया तथा पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य/सेवा/ सराहनीय कार्य हेतु पदक/प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपदीय पुलिस के किए गए भव्य परेड की प्रशंसा व सराहना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं जनपदीय पुलिस की कानून-व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की गयी तथा लोगों से सामाजिक कार्यों/दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री हीरालाल कनौजिया, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्रीमती हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री रवि खोखर, क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री प्रद्युम्न सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी श्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें। समस्त कार्यक्रम प्रतिसार निरीक्षक श्री भुवनेश्वर सिंह द्वारा सुचारू रुप से संचालित कराया गया।
पुरस्कृत हुए पुलिसकर्मियों में प्रशंसा चिह्न (रजत), सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।
बाद परेड पुलिस मॉडर्न स्कूल, संत पथिक विद्यालय, सेंट नॉबर्ट स्कूल, सेवेन्थ डे स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन तथा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण, गणमान्य व्यक्तियों सहित भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहें ।