हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना सोनहा आज दिनांक 22.01.2025 को उपनिरिक्षक रविंद्र कुमार शुक्ला थाना सोनहा जनपद बस्ती मु0अ0सं0 202/2024 धारा 64(1), 351(2),137(2), 87 बी0एन0एस0 थाना सोनहा जनपद बस्ती के न्यायालय से प्राप्त धारा 84 BNSS की उद्घोषणा व गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त 1. राम आशीष पुत्र जगदीश निवासी जोगी डिहा थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर पहुंचकर दुग्गी मुनादी व अभियुक्त के घर चस्पा किया गया।