Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गरखा पुलिस ने जुआ की अड्डा पर की छापेमारी, 9420 रु नगद एवं 02 तास की गड्डी के साथ 09 जुआरियों को किया गिरफ्तार

हम भारती न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया की बुधवार को गरखा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चिंतामनगंज बाजार में स्थित परती में चोरी छिपे जुआ का धंधा संचालित कर रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 02 ताश की गड्डी एवं 9420/- रू नगद बरामद कर 09 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-26/25, दिनांक-09.01.25 धारा-11/13 बंगाल जुआ अधि० दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई कि जा रही है।


> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-


1. आजाद अंसारी, पिता-समसुद्दिन, सा०-चिंतामनगंज, थाना-गरखा, जिला-सारण।


2. अरमान अली, पिता जुलफिकार अली, सा०-चिंतामनगंज, थाना-गरखा, जिला-सारण। 3. नितेश कु० सिंह, पिता-चंदेश्वर सिंह, सा०-चिंतामनगंज, थाना-गरखा, जिला-सारण।


4. जितेन्द्र कु० सिंह, पिता-तारकेश्वर सिंह, सा०-सलहा, थाना-गरखा, जिला-सारण।


5. अखिलेश सिंह, पिता कृष्णा सिंह, सा०-परसा, थाना-गरखा, जिला-सारण।


6. सलेन्द्र साह, पिता-सभापति साह, सा०-विसंभरपुर, थाना-गरखा, जिला-सारण।


7. अमेरिका महतो, पिता बैजनाथ महतो, सा०-विसंभरपुर, थाना-गरखा, जिला-सारण।


8. सानू कु० सिंह, पिता-विश्वकर्मा सिंह, सा०-चिंतामनगंज, थाना-गरखा, जिला-सारण।


9. मृत्युंजय कुमार, पिता-शिवदत, सा०-बैकुंठपुर थाना-गरखा, जिला-सारण।


> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-


1. नगद राशि- 9420 रूपया, 2. तास 02 सेट


टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-


पु०नि० शशिरंजन कुमार थानाध्यक्ष गरखा थाना, पु०अ०नि० संजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकास कुमार, प्र०पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, प्र०पु०अ०नि० संतोष कुमार, सि०/187 रवि राजेश, सि०/663 संजीत कुमार गरखा थाना एवं गरखा थाना के अन्य कर्मी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies