मिलने के लिए बुलाया चौराहे पर, फिर दोस्तों को बुलाकर हॉकी से मार कर किया बेहाल
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
जनपद गोरखपुर थाना सहजनवा क्षेत्र के भीटी चौराहे पर एक मारपीट की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति को फोन से बुलाकर पीड़ित के ही दोस्त ने अज्ञात बदमाशों को बुलाकर हाकी और राड से मार कर किया बेहाल।
यह मामला थाना सहजनवा क्षेत्र के भीटी चौराहे पर घटित हुई हैं ।पीड़ित का नाम सूर्य प्रकाश मल्ल है। वह अपनी मौसी के यहां रहकर अंकुर उद्योग में ट्रैक्टर ट्राली से सरिया ढोने का कार्य करते हैं। पीड़ित का कहना है कि मुझे फोन से बुलाकर मेरे दोस्त जिनका नाम रामजीत सिंह है, ने भीटी चौराहे पर बुलाकर मुझे राजन सिंह व उसके गैंग जो तीन चार की संख्या में चार पहिया गाड़ी से थे, जिसमें हॉकी और राड रखा हुआ था, निकाल करके मुझे मारा पीटा और मेरे पास ₹7000 रखा हुआ था, ले लिया और मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया गया। पीड़ित थाना- सहजनवा के ग्राम- शहबाजगंज में अपनी मौसी के यहां रहकर मेहनत मजदूरी करता है। पीड़ित के द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र थाना सहजनवा पर दिया गया है ।