हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर गोरखपुर महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन सचिव रविंद्र मिश्रा संगीत नाटक अकादमी के पूर्व सदस्य डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ग्रामीण विधायक विपिन सिंह एवं सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित करके किया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राजेश राज ने किया जबकि संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला मौजूद रहे |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,
लंका की धरती हिल गई कोहराम मच गया
सीना पुकार उठा हनुमान आ गए |
गौतम गोरखपुरी ने पढ़ा,
वक्त पर सबने हमारा साथ छोड़ा था
वक्त बदला तो मुस्कुराने लगे लोग
संतोष संगम ने पढ़ा,
गर जो नजरों में ढाल हो जाये
गाँव अपना निहाल हो जाये।
अजय कुमार ने पढ़ा
काहे नइखे बोलत हमार माई रे ।
हमके राजा बेटा के बोलाई रे ॥
रमेश सिंह दीपक ने पढ़ा
लो एके राम अवध में आये।
सुर नर मुनि सुमन बरषाये ।।
अरविंद कुमार यादव ने पढ़ा,
सतयुग, नेहा, डायर बीता नौर कलयुग शुरुआत
कलयुग में हम अइब बचावै नम्बर लेओ
प्रमोद चोखानी ने पढ़ा
वतन के लिए दुरुस्त इमान रखता हूं
जुबां वे बन्दे मातरम् का गान रखता हूँ
डॉ अमिताभ पांडे ने पढ़ा,
जन जन का सम्मान बचाने आए हैं
लोकतंत्र का मान बचाने आए है
साथ ही साथ प्रतिभा गुप्ता संदीप्त राय श्वेता सिंह आदि ने काव्य पाठ किया |
कार्यक्रम में हरिप्रसाद,माधवी त्रिपाठी, प्रशांत पांडेय,मिनहाज इमरान आदि मौजूद रहे |

