धर्मशाला चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह की सक्रियता से मिला व्यापारी का लाखों रुपए का सामान
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है लगातार कानून व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस रात दिन कड़ी मेहनत कर रही है और पुलिस की सक्रियता का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि अगर किसी का कोई समान छूट जाता है तो पुलिस उसे खोज कर उसे सुपुर्द करने का भी काम करती है।
मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर की पुलिस की प्रशंसा हैदराबाद के रहने वाले व्यापारी तब की जब उसका लाखों रुपए का सामान ऑटो में छूट गया था और वह उम्मीद छोड़ चुका था कि उसे उसका खोया हुआ सामान उसे मिलेगा, लेकिन धर्मशाला चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह की सक्रियता की वजह से पुलिस ने व्यापारी का ऑटो में छुटे समान को तलाश करके जब उसे सौपा गया तो वह खुशी से फुले नहीं समा रहा था क्योंकि वह मान चुका था कि अब उसका समान नहीं मिलेगा। कहते हैं कि उम्मीद पर पूरी दुनिया टिकी हुई है अगर आपको भरोसा है कि आप की मेहनत की कमाई कही जाया नहीं होगी तो वह जरूर आपको मिलेगी।
सामान मिलने के बाद व्यापारी ने राहत की सांस ली और गोरखपुर पुलिस की जमकर प्रशंसा की ।
मिली जानकारी के अनुसार
चित्र पाल पुत्र कैलेतूराई निवासी एलबी नगर हैदराबाद के व्यापारी है वह हैदराबाद से कप्तानगंज कुशीनगर जा रहे थे कि रास्ते में इनका एक लाख रुपए का कीमती सामान 26.01.25 को ऑटो में छूट गया । उन्होंने इसकी सूचना धर्मशाला पुलिस चौकी को दिया । धर्मशाला चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर शाही व राजेश यादव ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आखिरकार उस ऑटो को ढूंढ निकाला गया जिसमें व्यापारी का समान छूट गया था और व्यापारी चित्र पाल को उसे सौंप दिया गया । व्यापारी ने गोरखपुर पुलिस की जमकर प्रशंसा की।