हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना दुबौलिया पुलिस टीम द्वारा थाना दुबौलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/24 धारा 376(2)(N),504,506 IPC व 3(2)V,3(1)ध,3(2)5A,SC/ST,ACT से संबंधित अभियुक्त 1. धीरज गुप्ता पुत्र अयोध्या गुप्ता निवासी ग्राम भटहा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को आज दिनांक 17.01.2025 को समय करीब 19.30 बजे ललहवा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय जनपद बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष दुबौलिया श्री जितेन्द्र सिंह जनपद बस्ती ।
2. का0 अरुण यादव थाना दुबौलिया जनपद बस्ती