हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 10 जनवरी 2025*
आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा सम्भल महात्म्य में उल्लखित सम्भल के प्राचीन 68 तीर्थ एवं 19 कूपों में से तिवारी सराय में स्थित पापमोचन तीर्थ एवं वहां स्थित कूप एवं मौनी माता मंदिर तथा गजेन्द्र बाबा जी की समाधि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्राचीन तीर्थ एवं कूप जल संरक्षण के प्रतीक हैं। जिलाधिकारी ने तीर्थ एवं कूपों से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर उप जिलाधिकारी सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित लेखपाल वर्तमान स्थिति पता करे ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित एवं पुनरुद्धार किये जाने की आवश्यक कार्यवाही की जाए। एक योजना बनाते हुए सभी तीर्थों तथा कूपों का मानचित्र एवं साइनेज आदि लगाया जाए ताकि तीर्थों के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु आसानी से वहाँ पुहंच सकें ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।