मानवाधिकार संगठन सेवा ट्रस्ट ने जरूरत मंदो क़ो कंबल वितरण किया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर महानगर मे बुधवार रात्रि 10:00 बजे से मानवाधिकार संगठन सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी़ के अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी ने गोलघर बाल विहार चौराहा काली मंदिर नको बाबा के आस्ताने पर यातायात चौराहा रेलवे स्टेशन बस स्टेशन यूनिवर्सिटी चौराहा सीतापुर आई हॉस्पिटल के पास गरीब रिक्शावाले ठेले वालों को और रास्ते में जो भी ठंड से परेशान मिला उसको कंबल ओढा कर ठंड से बचने का कार्य किया गयाl कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी संगठन के पदाधिकारी ठंडक की परवाह किए बगैर गरीब असहाय लोगों को सैकड़ो की संख्या में कंबल वितरण किया गया कंबल वितरण का कार्यक्रम लगातार तीन चारों से चल रहा है अभी तक संगठन द्वारा ढाई सौ कंबल वितरण किया जा चुका है जिसमें कई मोहल्ले शामिल हैl दीवान बाजार बेनीगंज जाफरा बाजार रुद्रपुर अलीनगर हुमायूंपुर आदि मोहल्ले में बांटा गया आज के रात्रि कार्यक्रम में पदाधिकारी उपस्थित रहेl मानव अधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी़ जिला उपाध्यक्ष अंजुम तारीख जिला उपाध्यक्ष कारर मिर्जा महानगर उपाध्यक्ष डॉ रशीद महानगर उपाध्यक्ष डॉ तबरेज महानगर उपाध्यक्ष मेहंदी हसन बदरुल हक रियाजुद्दीन खान शाहबाज खान लीगल एडवाइजर मोहम्मद अहमद अंसारी मिनहाज सिद्द्की एडवोकेट लीगल सुशील सिंह मीडिया इंचार्ज तनवीर आलम फैसल हुसैन आदि उपस्थित रहेl