बलात्कार के मुकदमें से संबंधित एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना मोतीपुर पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महोदय मिहींपुरवा श्री हीरालाल कनौजिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 09.01.25 को बलात्कार से संबंधित वांछित अभियुक्त अनिल पुत्र आशाराम निवासी शाहपुरवा दा0 गायघाट थाना मोतीपुर बहराइच को थाना क्षेत्र अन्तर्गत रायबोझा ईट भट्टा के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बताते चलें कि दिनांक 21.12.24 को अभियुक्त अनिल पुत्र आशाराम निवासी शाहपुरवा दा0 गायघाट थाना मोतीपुर बहराइच द्वारा बलात्कार की घटना कारित की गई जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 648/24 धारा 64(1)/352/351(3) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तारी टीम
1. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह
2. हे0का0 स्वामीनाथ खरवार