हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 30 जनवरी 2025*
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की साफ सफाई एवं सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरे आदि सभी व्यवस्थाओं को चेैक किया तथा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए संबंधित को दिशा निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी वेयरहाउस को निर्देशित करते हुए कहा कि अग्निशमन के कितने यंत्र ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस में उपलब्ध है एवं उनकी आग बुझाने की कितनी क्षमता है और अग्निशमन के यंत्रों की एक्सपायरी डेट को भी यंत्रों पर अंकित किया जाए।
जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के परिसर का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने लॉगबुक को देखा जो सही पाई गई और सुरक्षा व्यवस्था को चौक चौबंद रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा,प्रभारी अधिकारी वेयरहाउस, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी संभल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।