हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 30 जनवरी 2025*
जिलाधिकारी ने सर्व जिला नियंत्रण कक्ष एवं डेटा सेंटर का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल व्यवस्था एवं पुस्तकों के लिए रैक शीघ्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए। कम्प्यूटर लगाये जाएं वहां पुस्तक आदि के लिए रैक भी बनवायी जाए। शौचालय की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।स्लाइड गेट एवं पूर्व पंचायत निर्वाचन कार्यालय कक्ष को व्यवस्थित कराते हुए पो.ओ. नेडा एवं उद्यमी मित्र आदि को बैठने की व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य द्वार को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया। अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जल निकासी की व्यवस्था को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।