हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण डीएम श्री अमन समीर की पहल से रविवार को सारण पुस्तकालय भवन के प्रथम तल पर एक आधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो का निर्माण कराया गया है। उस स्टूडियो का निर्माण सीएसआर निधि से कराया गया है। जिलाधिकारी की यह पहल अपने आप में अनूठी है। इस स्टूडियो के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जायेगा। ऑनलाइन लर्निंग के लिये भी लेशन रिकॉर्ड किया जा सकेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव माध्यम से आमलोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा सकेगी। इस स्टूडियो का उद्घाटन गणतंत्र दिवस के दिन अपराह्न 12:30 बजे किया जायेगा।