पत्नी के अवैध संबंधों ने ली पति की जान........!!
जनपद इटावा पुलिस ने किया एक अजीब गरीब हत्या का खुलासा।
अपने संबंधों को काबिज रखने के लिए पत्नी व महिला प्रेमिका ने की पति की हत्या।
पत्नी के महिला प्रेमिका के साथ चल रहे अवैध संबंधों के चलते की गई पति की हत्या।
पति ने पत्नी व महिला प्रेमिका के संबंधों पर किया एतराज तो पत्नी ने उतारा मौत की घाट।
अपनी पत्नी को महिला प्रेमिका से दूर करना पड़ा पति को भारी।
पत्नी ने अपनी महिला प्रेमिका के साथ मिलकर रच डाली अपने पति की हत्या की साजिश।
48 घंटे के भीतर इटावा पुलिस ने हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा।
दिनांक 10/11 जनवरी की रात्रि को मृतक राघवेंद्र का अधजला शव उनके ही घर से हुआ था बरामद।
मृतक राघवेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा मृत्यु आग लगने से नहीं बल्कि सर पर किए गए वार से हुई।
इटावा पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को किया है गिरफ्तार।
पुलिस पूछताछ में पत्नी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए किया बड़ा खुलासा।