ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
रंगदारी मांगने वालों की अब खैर नहीं
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 गौरव ग्रोवर जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 आदित्य कुमार पाण्डेय मय हमराहियान के आज दिनांक 23.01.2025 को थाना गोरखनाथ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2025 धारा 308(5)/351(3)/352/324(4) बी.एन.एस से संबंधित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे । मुखबीर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. समीर अंसारी उर्फ लालू पुत्र मो० युनुश निवसी मोहल्ला अंधियारी बाग S. B.I. तिराहा थाना तिवारीपुर गोरखपुर उम्र करीब 38 वर्ष 2. अकरम अंसारी पुत्र असरफ निवासी कामरेड नगर थाना गोरखनाथ गोरखपुर उम्र करीब 32 वर्ष को तरंग पुल के पास समय करीब 12.50 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 22.01.2025 को वादी मुकदमा श्री आफताब जिलानी पुत्र मो0 नजीर निवसी मोहल्ला चक्सा हुसैन गोऱखनाथ (थाना) गोरखपुर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया गया कि उनके द्वारा मौजा पट्टन नथमलपुर में कुछ भूमि मुआदावय करवाकर उसपर बाउन्डरी वाल चलाकर कब्जा लिया गया था । किन्तु समीर अंसारी उर्फ लालू पुत्र मो0 युनुश निवसी मोहल्ला अंधियारी बाग S.B.I. तिराहा थाना तिवारीपुर गोरखपुर व अकरम अंसारी पुत्र असरफ निवासी कामरेड नगर थाना गोरखनाथ गोरखपुर कुछ अज्ञात गुण्डो को लेकर वादी से से गुण्डा टेक्स मांग रहा हैं , जिसे न देने पर प्रार्थी को गाली-गुप्ता व जान से मारने की धमकी दी गयी ।वादी द्वारा डर से विपक्षीगण को 20000/- रूपया उनके बताये बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया । जिसके बाद विपक्षीगण द्वारा आवेदक से 2 लाख रू बतौर फिरौती मांग करने लगे । आवेदक द्वारा 2 लाख रुपये देने में असमर्थता व्यक्त करने पर विपक्षीगण द्वारा उसके भूमि की बाउण्ड्रीवाल को गिरा दिये । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/2025 धारा 308(5)/351(3)/352/324(4) बी.एन.एस बनाम1. समीर अंसारी उर्फ लालू पुत्र मो० युनुश निवसी मोहल्ला अंधियारी बाग S. B.I. तिराहा थाना तिवारीपुर गोरखपुर 2. अकरम अंसारी पुत्र असरफ निवासी कामरेड नगर थाना गोरखनाथ गोरखपुर व कुछ अज्ञात व्यक्तियों की विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना हेतु उ0नि0 प्रशिक्षु उ0नि0 आदित्य कुमार पाण्डेय को सुपुर्द किया गया था । उ0नि0 आदित्य कुमार पाण्डेय द्वारा आज दिनांक 23.01.2025 को अभियुक्तगण 1. समीर अंसारी उर्फ लालू पुत्र मो० युनुश निवसी मोहल्ला अंधियारी बाग S. B.I. तिराहा थाना तिवारीपुर गोरखपुर उम्र करीब 38 वर्ष 2. अकरम अंसारी पुत्र असरफ निवासी कामरेड नगर थाना गोरखनाथ गोरखपुर उम्र करीब 32 वर्ष को तरंग पुल के पास समय करीब 12.50 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम
1 प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 प्रशिक्षु आदित्य कुमार पाण्डेय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3 हे0का0 राजेश सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
4 का0 शुभम सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर