हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद मुख्यालय - गोरखपुर संस्था के स्काउट प्रशिक्षक राजू मौर्य का डायमंड जुबली जंबूरी में स्टाफ के रूप में चयन किया गया है,राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली द्वारा राज्य मुख्यालय तमिलनाडु में भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण केंद्र एडवेंचर बेस एवं फैन बेस एक्टिविटी में सहयोग करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से गोरखपुर के राजू मौर्य एच.डब्लू.बी.(स्काउट) को चयनित किया गया है।
राज्य मुख्यालय भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यायुक्त आदरणीय डॉ प्रभात कुमार एवं प्रादेशिक अध्यक्ष आदरणीय पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह जी ने प्रशिक्षक राजू मौर्य एच. डब्लू.बी.(स्काउट)को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया है, गोरखपुर के जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह ने प्रशिक्षक राजू मौर्य को बधाई देते हुए कहा कि जनपद गोरखपुर के लिए हर्ष और गौरव का विषय है।
जिला एडल्ट रिसोर्स आयुक्त स्काउट ज्ञानेंद्र ओझा ने स्काउट प्रशिक्षक राजू मौर्य को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग क्षेत्र में राजू मौर्य सदैव जिम्मेदारी से कार्यों का निर्वहन करते रहते हैं।
इसके पूर्व भी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह, जिला मुख्यायक्त राम जन्म सिंह एवं जिला आयुक्त स्काउट डा दिनेश मणि त्रिपाठी द्वारा जनपदीय रैली स्काउटिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए राजू मौर्या को सम्मानित किया है।
जिला सचिव रंजना राय ने स्काउट प्रशिक्षक को बधाई देते हुए बताया कि रविवार को सुबह तमिलनाडु के लिए प्रशिक्षक राजू मौर्य रवाना होंगे।
इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी , विनीता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड प्रतिमा शुक्ला,जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री शशांक पांडे , शिवेंद्र गोपाल,अजय सिंह सहित अन्य लोगों ने राजू मौर्य का डायमंड जुबली जंबूरी में स्टाफ के रूप चयनित होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया और हर्ष व्यक्त किया।