हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
गड़खा थाना में पदस्थापित चौकीदार बच्चा साह की गुरुवार की मौत हो गई। गरखा प्रखंड के चौकीदार दफादर संघ के अध्यक्ष जावेद अख्तर उर्फ दुलारे ने बताया कि लगभग 1 महीने से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष शशिरंजन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अमान अशरफ, गस्ती दल में शामिल सब इंस्पेक्टर सूर्यकांत कुमार, पुलिस बल अरविंद कुमार, राजा कुमार पासवान, सत्येंद्र कुमार, मणिभूषन कुमार, राजगृह शाह, तूफानी शाह एवम सभी चौकीदार उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।