हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
प्रयागराज आज 19 जनवरी 2025 को मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के सिविल की रसोई में शाम 4:10 पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर पहुंची फायर सर्विस द्वारा स्थानीय कल्पवासियों व पुलिस के सहयोग से आग को 5:00 बजे बुझा लिया गया, प्राप्त जानकारी के मुताबिक गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो जाने के कारण आग लगने की बात प्रकाश में आई है, आग लगने से रसोई में रखें करीब दो सिलेंडर फट गए तथा 40 घास-फूस की झोपड़ियां वह संजीव प्रयागवाल के छह टेंट चल गए। आग के दौरान भागते समय जसप्रीत पता अज्ञात पैर में चोट लगने से घायल होकर अचेत हो गए, अचेत होने पर इलाज हेतु एंबुलेंस के माध्यम से महाकुंभ मेला अंतर्गत केंद्रीय चिकित्सालय में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात अग्रिम उपचार हेतु जसप्रीत उपरोक्त को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेज दिया गया है। चिकित्सकों द्वारा घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, आग लगने से टेंट में रखे दैनिक उपयोग की वस्तुएं बिस्तर, चारपाई, कंबल, कुर्सी, मेज आदि जलकर नष्ट हो गए।