हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना मुण्डेरवा पुलिस, स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती के संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 13.01.2025 को थाना मुण्डेरवा क्षेत्रान्तर्गत अर्द्ध रात्रि में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का प्रयास करने से के संबंध में थाना मुण्डेरवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 09/2025 धारा 331(4), 62 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित चोर/ अभियुक्त 1-अविनाश चौरसिया पुत्र विजय चौरसिया को मुखबीर की सूचना पर दिनांक 18.01.2025 को समय करीब 21:00 बजे थाना मुण्डेरवा क्षेत्रान्तर्गत देवरिया रेलवे क्रासिंग से उत्तर 100 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से चोरी के उपकरण, एक अदद मोबाईल, एक अदद मोटर साईकिल बरामद कर दिनांक-19.01.2025 को अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
बताते चलें कि दिनांक-13.01.2025 को शिवदयाल वर्मा पुत्र कुबेर वर्मा निवासी मुण्डेरवा बाजार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती द्वारा शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया कि दिनांक-13.01.2025 को समय करीब 03:00 बजे मेरे मकान मालिक द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरे दुकान में तोड़-फोड़ की आवाज सुनाई दे रही है, जिस पर मैं आनन-फानन में अपने दुकान ‘आदर्श ज्वैलर्स’ पर पहुंचा जहां शटर टूटा हुआ मिला एवं जिसके अन्दर का सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था । मेरे समय से पहुंच जाने के कारण चोर कुछ भी चुरा नहीं पाया था जोकि अपने सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से फरार होते हुए मेरे दुकान में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे में दिखाई दिया, जिसके सम्बन्ध में थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0-09/2025 धारा 331(4), 62 B.N.S. पंजीकृत कर जांच एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 18.01.2025 को समय करीब 21:00 बजे संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी जनपद बस्ती |
2- उ0नि0 विजयकान्त यादव थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती |
3- उ0नि0 संतोष कुमार स्वाट प्रभारी जनपद बस्ती |
4- उ0नि0 शशिकान्त सर्विलांस सेल जनपद बस्ती |
5- हे0का0 कामेश्वर यादव, हे0का0 प्रदीप सिंह, का0 कामोद कुशवाहा, का0 अखिलेश यादव, थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती |
6- हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 अवनीश सिंह, हे0का0 पवन तिवारी, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती |
7- हे0का0 सतेन्द्र सिंह, का0 दीपक कुमार, सर्विलांस सेल बस्ती |