चोरी व लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 01 नफर गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना एम्स वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन मे, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एम्स एक्शन किंग संजय कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 40/2025 धारा 2(ख),(I) (IV),(XI),(XIV)/3(I) गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्त दयाशंकर उर्फ देवेन्द्र निषाद उर्फ डायना को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा गैंग बनाकर कुसम्ही जंगल (विनोद वन) में घूमने आये प्रेमी युगलों को गम्भीर क्षति का भय दिखाकर अपने को पुलिस कर्मी बताकर कर उनसे लूट-पाट किया जाता था ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा थाना एम्स जनपद गोरखपुर
2. हे0कां0 संजय कुमार सिह थाना एम्स जनपद गोरखपुर
3. कां0 शशिकान्त सिह थाना एम्स जनपद गोरखपुर