हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना रेहरा बाजार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना रेहरा बाजार श्री अशोक सिंह के नेतृत्व में दिनांक 31.01.2025 थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण 1.भगवानदीन राजभर उर्फ दिनेश पुत्र सुखराज निवासी अमवा मौजा एलरा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र करीब 56 वर्ष 2. इंद्र कुमार मिश्र पुत्र रामकरन मिश्र निवासी ग्राम किरतापुर थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर उम्र करीब 35 वर्ष को बिना परमिट के काटी गयी 12 अदद हरा बोटा सागौन व एक क्विंटल जलौनी लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/2025 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रो मे वृक्षो का संरक्षण अधि0 1976 व 3/28 उ0प्र0 अभिवहन निमयमावली 1978 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम
1.उ0नि0 राहुल कुमार यादव
2. का0 सचिन मिश्र
3. का0 रानू