हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेन्द्र सिंह के द्वारा मु0अ0सं0_41/2025 धारा 65(2) BNS व 5M/6 पाक्सो एक्ट थाना दुबौलिया जनपद बस्ती से संबंधित अभियुक्त मो0 वसीम पुत्र स्व0 मो0 अदील सा0 बैरागल थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को आज दिनांक 22.02.2025 को समय करीब 10.20 बजे भिउरा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष दुबौलिया श्री जितेन्द्र सिंह जनपद बस्ती।
2.हे0का0सलमान खान थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।
3.म0का0 स्वीकृति मिश्रा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।