हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 4 फरवरी 2025*
आज विकासखंड बनिया खेड़ा के
पीएम श्री संविलियन विद्यालय आटा में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जनपद सम्भल के समस्त 23 सम्भल श्री विद्यालयों के अध्यापकों की कार्यशाला/ उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यशाला के अन्तर्गत पीएम श्री विद्यालय आटा की प्रधानाध्यापिका चयनिका वार्ष्णेय द्वारा अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विद्यालयों में कक्षा कक्षों में बच्चे कैसे बैठते हैं कैसे पढ़ाई होती है, कैसे विद्यालय तैयार हो रहा है और कैसे सम्भल श्री विद्यालय के शिक्षक कार्य कर सकते हैं । जिलाधिकारी द्वारा सभी अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ से अच्छे से सीख कर जाएं तथा शिक्षक रुचि लेकर कार्य करें। बच्चों को सर्वोपरि मानें तथा उनको केन्द्र में रखकर शिक्षण कार्य करें। सभी शिक्षक अपने विद्यालय को श्रेष्ठ बनाएं। शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। सम्भल श्री विद्यालयों के अध्यापकों का विद्यालय में भ्रमण भी कराया गया ताकि वह विद्यालय में किचन गार्डन कैसे बनता है, कक्षाएं कैसे तैयार की जाती हैं, एवं किचन, शैक्षिक गुणवत्ता तथा भौतिक परिवेश के विषय में अच्छे से जान सकें।
जिलाधिकारी ने आटा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, खंड विकास अधिकारी बनिया खेड़ा कमलकांत, खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई मुंशी लाल पटेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा अध्यापक गण उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।