ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना कलवारी पर कल दिनांक 30.01.2025 रात्रि 08:00 बजे जरिये पीआरबी सूचना मिली कि अंकित कुमार पुत्र सुग्रीव ग्राम मुस्तफाबाद थाना कलवारी जनपद बस्ती सुबह 10:00 बजे घर से निकला है और उसकी मोबाइल बंद आ रही है काफी खोज तलाश किया लेकिन नही मिला, जिस सूचना पर अमल करते हुए उ0नि0 श्री गोपाल यादव मय हमराह पुलिस बल को उपरोक्त बालक के तलाश में भेजा गया जिनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह 5:00 बजे अमहट घाट थाना कोतवाली से अंकित उपरोक्त को बरामद किया गया। बरामद लड़के से पूछताछ में पता चला कि वह परिजनों के मोबाइल फोन से चोरी छुपे एविएटर गेम खेलता था जिसमें ₹40000 बिते दो दिनो में ही हार गया था जिसके डर के कारण स्वयं घर छोड़कर चला गया था बाद बरामद उपरोक्त लड़के को परिजनों को बुलाकर सकुशल समझाते हुए सपुर्द किया गया।