हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
रिविलगंज दियारा में 4 अपराधियों ने की फायरिंग, 2 चालक जख्मी, पीएमसीएच रेफर
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया की 01 फरवरी 2025 को रिविलगंज थानान्तर्गत ग्राम इनई के नीचे दियर में खनन लाइसेंस प्राप्तकर्ता के द्वारा उजला बालु काटा जा रहा था। इस दौरान 04 अज्ञात अपराधियों के द्वारा उक्त स्थान पर पहुँच कर जे०सी०बी० एवं ट्रक ड्राइवर के साथ मार-पीट की घटना कारित की गयी एवं गोली चलाया गया। जिसमें दो ड्राइवर 1. विकाश कुमार, पिता- तेजु राय 2. राहुल कुमार, पिता- विरेन्द्र राय, दोनों साकिन- इनई, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण जख्मी हो गया जो वर्त्तमान में पी०एम०सी०एच०, पटना में ईलाजरत है। इस संबंध में रिविलगंज थाना द्वारा कांड दर्ज करने हेतु अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। है। स्थिति सामान्य है।