हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 24 फरवरी 2025*
एन.आर.एल.एम के समूह की सीसीएल के आवेदन एवं उनके निस्तारण , सीएम युवा उद्यमी योजना को प्राथमिकता पर रखने तथा कृषि विभाग के अन्तर्गत एग्री जंक्शन के बैंकों में लंबित आवेदन, रैंप परियोजना, खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग की पीएमईजीपी योजना, डूडा विभाग, उद्यान विभाग की योजनाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीडी रेशियो को लेकर भी चर्चा की। जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों के आये समन्वयक को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करें। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इस माह लक्ष्य को पूर्ण करें।
इसके उपरांत चकबंदी विभाग की समीक्षा की गयी। धुरैटा, फतेहपुर शमसोई , दीपपुर डांडा, धतरा शेख, भरतरा वांहपुर पट्टी आदि ग्रामों में चकबंदी से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, एलडीएम अमित बिश्नोई, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह , डीडीसी चकबंदी, एस ओ सी चकबंदी मातवर सिंह एवं बैंकों के समन्वयक एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।