हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
जनपद के तीन लाख चौदह हजार अस्सी किसानों के खाते में 62 करोड़ 81 लाख 60 हजार की धनराशि किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत भेजी गयी.. कृषि उपनिदेशक
कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के 20 उत्कृष्ट एवं प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित जबकि जनपद में कुल 100 उत्कृष्ट एवं प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित।
सम्भल ( बहजोई) 24 फरवरी 2025
आज बिहार राज्य के भागलपुर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 19 वीं किस्त की सौगात किसानों को दी गयी जिसका सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में तथा जनप्रतिनिधि गण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. नत्थू सिंह राणा तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा राजू राणा तथा कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी एवं सभागार में उपस्थित लगभग 200 किसानों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया द्वारा उत्कृष्ट एवं प्रगतिशील 20 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा प्रत्येक विकासखंड एवं न्याय पंचायत स्तर पर भी किसानों की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा प्रत्येक विकासखंड स्तर पर 10- 10 उत्कृष्ट एवं प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के तीन लाख चौदह हजार अस्सी किसानों के खाते में 19 वीं किसान सम्मान निधि की राशि भेजी गयी है जोकि 62 करोड़ 81 लाख 60 हजार रुपये की राशि है।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन मे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ बैठक में उपस्थित किसानों को बताये। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 3 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर 1. 80 लाख रुपये के खर्चे में से 1. 08 लाख की सब्सिडी 15 दिन में ही प्राप्त हो जाएगी तथा कुल खर्चा 72 हजार ही होगा तथा विद्युत बिल में कमी भी आयेगी। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री को लेकर भी किसानों को जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि जनपद में गाँव के लोगों के लिए एक अभियान चलाया जाएगा जिसमें उनके नाम आदि का रिकार्ड सही किया जाएगा । इसमें नाम के लिए शिक्षित के लिए मार्कशीट तथा अशिक्षित के लिए आधार कार्ड में अंकित नाम को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि शासन की योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए किसी समस्या का सामना नही करना पड़े।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,विषय वस्तु विशेषज्ञ चन्द्र पाल गुप्ता एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।