हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 6 फरवरी 2025
जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को छात्र उपस्थित बढाने के लिए निर्देश दिए। कक्षाओं एवं चहारदीवारी के बीच साफ़ सफाई कराने के निर्देश दिए। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं स्कूल ड्रेस में आएं तथा अध्यापकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी शालीन पोशाक में ही विद्यालय में आएं। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि कक्षाओं के प्लास्टर की मरम्मत कराते हुए वैदरशीट मैक्स पेंट कराने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक कक्ष एवं कक्षाओं में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अन्तर्गत विद्यालय में साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक कार्य सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग होती रहे। पुष्टाहार को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई एम. एल पटेल एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा विकास खंड पवांसा के पी. एम .श्री संविलियन विद्यालय अतरासी का निरीक्षण किया निर्माण कार्य को शीघ्र एवं गुणवत्ता पूर्ण कराने एवं टीन शैड को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।