युवती का शव सरसो के खेत में मिला हत्या की आशंका
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
सहजनवां,गोरखपुर हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राम नगर सूरस में सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे एक युवती की सरसो के खेत में गला रेत कर हत्या, शव ग्रामीणों ने देखा,जिसकी पहचान गांव के ही युवती नीरज उर्फ लाला पुत्री स्व ब्रम्हदेव राय उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल का निरीक्षण फोरेंसिक टीम और सीओ गीडा ने भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका नीरज उर्फ लाला की शादी 2021 में पिंटू पांडेय निवासी समोगर थाना मेहदावल जिला संतकबीरनगर के साथ हुई थी। मृतका के कोई बच्चे नहीं थे, वह अपने मायके रामनगर सूरस में ही रहती थी,उसका पति भी एक दिन पहले रामनगर सूरस में आया हुआ था। पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था।
इस संबंध में सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि युवती की हत्या सुबह में ही सरसो के खेत में की गई थी। लेकिन लोगों को जानकारी दोपहर में हुई।