हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 8 फरवरी 2025
विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि लेखपाल के द्वारा पैमाइश कराते हुए अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाए। विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने में ढिलाई बरतने पर लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिन्दुओं पर कार्य न होने पर ग्राम सचिव के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सचिव नवनीत मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए तथा ऑपरेशन कायाकल्प के सभी बिन्दुओं को तत्काल संतृप्त किया जाए। विद्यालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने तिथि भोजन को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि तिथि भोजन को प्राथमिकता पर रखा जाए। विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति तथा बच्चों के भट्ठों पर कार्य करने की शिकायत प्राप्त होने पर सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच कराते हुए ऐसे भट्ठों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बच्चे विद्यालय में ड्रेस में आना सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा जर्जर स्थित में पाये जाने पर संबंधित को तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए।नियमित टीकाकरण को लेकर भी निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड सम्भल के ग्राम भारतल मदारपुर उ. प्रा. विद्यालय भारतल मदारपुर कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।ग्राम में स्थित झील का भी निरीक्षण किया तथा झील के पुनरुद्धार एवं झील तक जाने वाले मार्ग को सही कराने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।