हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
थाना समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों को राजस्व/पुलिस टीम मौके पर जाकर निपटाएं..... जिलाधिकारी
सम्भल (बहजोई) 08 फरवरी 2025
शासन के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन महिला थाना बहजोई एवं हयात नगर थाना में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चत कराए ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े ।
थाना समाधान दिवस के अंतर्गत महिला थाना बहजोई में 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसका निस्तारण किया गया एवं हयात नगर थाना में कुल 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक शिकायत का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण कराए जाने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा,महिला थाना बहजोई एवं हयात नगर थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।