हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
प्रयागराज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी यूपी स्टेट ब्रांच की महासचिव डॉ हिमा बिन्दु नायक एवं उपसभापति अखिलेन्द्र शाही के मार्गनिर्देशन में चल रहे प्राथमिक चिकित्सा एवं सहायता शिविर में गोरखपुर रेडक्रॉस के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा द्वारा विगत एक हफ्ते तक सेवा कार्य करने पर रेडक्रॉस के मेला प्रभारी जय प्रकाश शुक्ला,सह प्रभारी आरती श्रीवास्तव वापस ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके सेवा कार्यों की प्रशंसा कर सम्मानित किया।
श्री ओझा ने बताया कि प्रयागराज में दिन में कड़ी धूप एवं सुबह शाम कड़क ठंडक मौसम में अनेक श्रद्धालु सर्दी जुकाम, बुखार, पैर दर्द से परेशान हैं जिन्हे रेडक्रॉस द्वारा नि :शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया,रक्तदान प्रभारी ने बताया कि लोगों के दुःख में सहयोगी बनने पर कुम्भ स्नान की ख़ुशी दूना बढ़ गई।
श्री ओझा को महाकुम्भ मेला में सहयोग करने एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर रेडक्रॉस के पैटर्न सदस्य रामजन्म सिंह,सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह, उपसभापति डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी,सचिव अजय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल जयसवाल,सुमित मिश्रा,श्रीमती संगीता राय,शिवेंद्र उपाध्याय,प्रतिमा शुक्ला,पुष्पराज दूबे,शिखा पाण्डेय,लक्ष्मी प्रजापति, सुषमा त्रिपाठी,पंकज पाण्डेय, अंशू देवी,आदित्य निगम,आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे बधाई दिया।