हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 20 फरवरी 2025*
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कलक्ट्रेट परिसर में स्थित डीपीएमयू से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर फोकस किया जाए। जिलाधिकारी ने विभाग बार योजना के अन्तर्गत कनेक्शन की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति की जाए। विद्युत विभाग के अंतर्गत जेई, एसडीओ तथा एक्सईएन का योजना के अन्तर्गत कनेक्शन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। कृषि विभाग के अन्तर्गत कीटनाशकों की दुकान के स्वामियों तथा औषधि निरीक्षक को मैडिकल स्टोर स्वामियों तथा जिला पूर्ति अधिकारी को गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पंप स्वामियों को योजना के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एस. के सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता, कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, एलडीएम अमित बिश्नोई एवं संबंधित अधिकारी तथा एफ पी ओ एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के वेंडर उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।