हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 20 फरवरी 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाहियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा द्वारा एनडीपीएस एवं आबकारी के अन्तर्गत कार्यवाहियों के विषय में चर्चा की । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुख मार्गों के किनारे होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब न पिलायी जाए इस पर नजर रखी जाए तथा ऐसा अगर संज्ञान में आता है तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण पर रहें। अगर कोई सील अस्पताल संचालित मिलता है उस पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरोधात्मक कार्यवाहियों में अच्छे से कार्य करें। ठियेबंदी को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि अगर पैमाईश के बाद भी कोई ठिया तोड़ता है उस पर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने जनपद की अच्छी रैंकिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारियों को भी पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया। महाशिवरात्रि के त्यौहार की तैयारियों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, जेडी अभियोजन, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी बहजोई डाॅ प्रदीप कुमार सिंह, एवं संबंधित क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।