हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 24 फरवरी 2025*
बैठक के अंतर्गत सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा विभिन्न एजेण्डा बिंदुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया । एम. एस. एम. ई. नीति, तकनीक उन्नयन, पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत जनपद में कराये जा रहे प्रशिक्षण के विषय में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के विषय में एक पत्र संबंधित संस्था को अधोहस्ताक्षरी की ओर से प्रेषित कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रशिक्षण का शुभारम्भ कराया जा सके। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के आवेदन एवं उसके निस्तारण को लेकर भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ओडीओपी सीएफसी का विद्युत कनेक्शन को लेकर भी निर्देशित किया। निवेश मित्र के लंबित प्रकरण पर भी चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उद्योग बंधु के सदस्यों द्वारा वृद्ध आश्रम पर कार्य करने का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ एवं उसका कनेक्शन लगवाने के लिए उद्योग बंधु के सदस्यों को जागरूक किया।
इस उपरांत व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत उपायुक्त राज्य कर द्वारा बैठक के एजेंडा बिन्दुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें जनपद मुख्यालय तक परिवहन व्यवस्था सही कराने तथा बस के चालक परिचालक द्वारा बस को यात्रियों के लिए रोकने वाले बिन्दु को रखा गया जिसमें संबंधित से इस बिन्दु पर क्या कार्यवाही हुयी उसको लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नवीन मंडी स्थल बहजोई के मार्ग की मरम्मत तथा रेलवे क्रासिंग बहजोई के 50 मीटर दोनों ओर नो पार्किंग जोन घोषित करने को लेकर भी चर्चा की तथा चंदौसी में हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत दुकानों के आवंटन, आधार कार्ड के अंदर सशोधन के लिए बैकों के अंदर मशीन के माध्यम से आधार संशोधन कार्य कराने, तथा चंदौसी में ई रिक्शा के कारण जाम की स्थिति पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने ई रिक्शा के लिए कलर कोडिंग को लेकर संबंधित को निर्देशित किया। बहजोई में विद्युत सप्लाई को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने संभल में जो नए कूप मिले हैं उनमें छतों का पानी जाए उसको लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग राजकुमार तोमर उपयुक्त राज्य कर धर्मेंद्र कुमार ,कमल कौशल वार्ष्णेय, अरविंद कुमार गुप्ता,ताहिर सलामी, संगीता भार्गव, शाजिया एवं संबंधित अधिकारी तथा उद्योग बंधु व्यापार बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।