Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

युवा जनकल्याण समिति का सदस्यता अभियान हुआ प्रारम्भ


देश के सभी राज्यों व जिलों मे बनेगा संगठन का कार्यालय: कुलदीप पाण्डेय


हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बृहद स्तर पर संगठन का विस्तार करने हेतु सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया है! सदस्यता अभियान मे विगत एक सप्ताह मे सैकड़ों लोग आनलाइन फार्म भरकर जुड़ रहे है।सदस्यता अभियान के तहत भारत के सभी राज्यों से पुरुष व महिला वर्ग आवेदन कर रहे हैं। संगठन मे समाजसेवियों को जोड़कर वर्ष 2014 से युवा जनकल्याण समिति पंजिकृत संगठन के रूप में स्थापित हुआ। समाज सेवा के क्षेत्र में लगभग दस वर्षों से सक्रिय रुप से संगठन में हजारों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया है। संगठन अपने उद्देश्यपरक,जरुरतमंद,असहाय एवं निर्बल लोगों मे समय-समय पर भोजन,वस्त्र का वितरण,महिला सशक्तिकरण,गरीब परिवार के बच्चों मे पठन-पाठन सामग्री का वितरण,गर्मी मे राहगीरों को नि:शुल्क शीतल पेय जल कि व्यवस्था,वातावरण कि शुद्धता हेतु निःशुल्क पौधा वितरण व रोपण,कैम्प लगवाकर कुशल डाक्टरों से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श,गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु विवेकानन्द आदर्श निःशुल्क पाठशाला व गुरु गोरक्षनाथ आदर्श नि:शुल्क पाठशाला का आयोजन,

रक्तदान शिविर,आपातकाल स्थिति मे जरुरतमंदों मे सहयोग राशि,खाद्य सामग्री व कपड़ों आदि का दान करना,राष्ट्र के कार्यों मे समय-समय पर सहयोग राशि प्रदान करना। राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने हेतु युवाओं को संगठित करना, रोजगार व स्वाबलंबन के क्षेत्र मे प्रेरित करना आदि कार्य है। संगठन नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक सदैव कार्य करती रहती है।अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में सामाजिक कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश,बिहार,दिल्ली, उत्तराखण्ड,

गुजरात,पंजाब, हरियाणा,राजस्थान,

झारखण्ड,मध्यप्रदेश,उड़ीसा एव छत्तीसगढ़ आदि दर्जनों राज्यों से इच्छूक व्यक्ति सदस्यता अभियान के माध्यम से जुड़कर सामाजिक कार्यों में सक्रियता दिखा रहे।सदस्यता अभियान मे जुड़े सभी राज्यों के कार्यकर्ताओं कि सूची मे योग्यता स्वरूप राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य पदों कि नियुक्ति कर घोषणा भी करेगी। संगठन के सभी राज्यों व जिलों मे कार्यालय भी बनने कि तैयारी हो रही है।फरवरी या मार्च माह के मध्य मे सैकडों समाजसेवियों को शपथ दिलाकर कार्य,योग्यता अनुभव आदि मे कुशलता को देखते हुए

राष्ट्रीय,प्रदेश,जिला,मण्डल, क्षेत्रीय ,विधानसभा,महानगर,महानगर के मण्डल,वार्ड तथा ग्रामिण क्षेत्र मे ब्लाक ,तहसील तथा ग्राम स्तर पर पद देकर युवाओं को समाजसेवा के प्रति कार्य करने हेतु जिम्मेदारियाँ दी जायेंगी।कार्यकारिणी मे मातृ शक्ति आदि कई प्रकोष्ठों का भी गठन होगा।सभी स्तर के कार्यकारिणी में कुशल व सक्रिय व्यक्तियों को स्थान दिया जायेगा,संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के अतिरिक्त सभी पदों पर नये जुड़े सदस्यों को स्थान दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies