हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण डीएम श्री अमन समीर ने शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं सभी पेट्रोल पम्प कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर छपरा से सोनपुर, मुजफ्फरपुर, मढ़ौरा होते गोपालगंज, बनियापुर, एकमा होते सिवान एवं मांझी होते बलिया जाने वाले पथों के किनारे अवस्थित अपनी अपनी कंपनियों के सभी पेट्रोल पंपों पर आमजनों की सुविधा हेतु यूरिनल, शौचालय, पानी पीने की व्यवस्था तथा वाहनों में हवा भरने की व्यवस्था को निश्चित रूप से सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया। इस हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पूर्व में सभी पेट्रोल पंपों पर वर्तमान व्यवस्था का सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा कराए गए निरीक्षण प्रतिवेदन की सूची सभी पेट्रोल पंप कंपनियों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी पेट्रोल पंप कंपनियों के प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण मुख्य पथों पर अवस्थित अपनी अपनी कंपनी के कम से कम एक पेट्रोल पंप के बगल में अवस्थित खाली भूमि पर होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि का निर्माण करवाकर उक्त पेट्रोल पम्प के क्षेत्र को अत्यधिक विकसित करने का अनुरोध किया गया।