हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र से गैंगरेप के 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
जिले के इसुआपुर थाना को बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-13.10.24 को धामा परसा रेलवे ढ़ाला के पास 05 युवको द्वारा 01 नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना कारित की गयी है। इस संबंध में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर इसुआपुर थाना कांड सं0-45/25, दिनांक-05.03.25, धारा-70 (2) बीएनएस एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट एवं 3(i) (r) (s) (w) /3(2) (va) एससी/एसटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसुचना के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त अजय सिंह, पिता-अनिल सिंह, साकिन-करवा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।