हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना कोतवाली पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिह थाना को0 नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.03.2025 को थाना कोतवाली नगर बलरामपुर में वादी नि0 विशुनीपुर थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर द्वारा सूचित किया गया कि वादी की नाबालिग पुत्री को अज्ञात द्वारा अपहरण किया गया है जिस संबन्ध में थाना स्तानीय पर मु0अ0सं0 64/25 धारा 137(2),87,64(2M) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट पंजी0 किया गया। दौराने विवेचना प्रकाश में आए अभियुक्त शेरू शेख पुत्र इन्सान अली उर्फ माधे नि0 दलपतपुर दुल्हापुर थाना को0 देहात बलरामपुर के पास से अपहृता को बरामद कर बयान व संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को फुलवरिया बाईपास से गिरफ्तार का मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी
1-उ0नि0 राम मोहन सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर
2- हे0का0 अरविन्द जायसवाल थाना को0 नगर बलरामपुर
3- का0 शिवाकान्त वर्मा थाना को0 नगर बलरामपुर