लोकसेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में बांधा डालने व मारपीट करने के आरोप में 12 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गीडा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में व स0पु0अ0/थाना प्रभारी गीडा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 140/2025 धारा 190,191(2),191(3),351(3),352,109,125,132,324(4) भा0न्या0सं0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण 01. गिरदेश प्रसाद 2. आदेश प्रसाद 3. अंकित प्रसाद 4.अमित प्रसाद 5. दुर्गेश प्रसाद 6. अमित कुमार 7. सुग्रीव 8. विकास कुमार 9. शिवम 10.राहुल कुमार 11. छोटे लाल 12. अमित गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 16.03.2025 को दो पक्षों द्वारा आपस में एक दूसरे को गाली-गुफ्ता देते हुये जान से मारने की नियत से ईंट पत्थर व कुल्हाड़ी चलाते हुये मारपीट की जा रही थी । जिससे आस-पास के लोगों मे भय का माहौल व्याप्त हो गया था । सूचना प्राप्त होने पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा एकराय होकर पुलिस टीम पर गाली गुफ्ता देते हुये ईंट पत्थर से हमला कर जान से मार देने की धमकी दी गयी । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार की टीम
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. चौकी प्रभारी पिपरौली उ0नि0 कमलेन्द्र सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. चौकी प्रभारी नौसड शुभम श्रीवास्तव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 सर्वेश सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 अभिनव श्रीवास्तव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
6. उ0नि0 धीरेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
7.उ0नि0 रोहित वर्मा थाना गीडा जनपद गोरखपुर
8. उ0नि0 ऋषभ पाण्डेय थाना गीडा जनपद गोरखपुर
9. म0उ0नि0 आँचल थाना गीडा जनपद गोरखपुर
10. म0उ0नि0 दीपा यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
11. कां0 विकास यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
12. का0 प्रदीप कुशवाहा थाना गीडा जनपद गोरखपुर
13. का0 शिवम वर्मा थाना गीडा जनपद गोरखपुर
14. का0 प्रेम प्रकाश थाना गीडा जनपद गोरखपुर
15. का0 अंकित दूबे थाना गीडा जनपद गोरखपुर
16. का0 पंकज कन्नौजिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर
17. का0 उमापति वर्मा थाना गीडा जनपद गोरखपुर
18. हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
19. हे0का0 सुमन्त यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
20. का0 धनंजय यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
21. का0 अनुज सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
22. का0 कमलेश पाल थाना गीडा जनपद गोरखपुर