होली व जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क,संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर होलिका दहन व होली को लेकर गुरुवार को तहसील क्षेत्र के बाजारों में रंगों व गुलाल की दुकान पर खरीदारों की देर तक शाम तक भीड़ जमी रही।थाना क्षेत्र के 137 स्थानों पर जलेगी होलिका,शुक्रवार को सनातन धर्म के अनुयायी मनाएंगे होली।दोपहर 2:00 बजे मुस्लिम समुदाय के लोग अदा करेंगे जुम्मे की नमाज।होली एवं जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात।शाम लगभग 5:30 बजे खजनी थानाध्यक्ष अर्चना सिंह एवं एस एस आई बलराम पांडेय के नेतृत्व में खजनी पुलिस ने कस्बे में गस्त किया।गस्त के दौरान इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि रंग में भंग डालने वाले सलाखों के अंदर जाएंगे।किसी भी कीमत पर हुड़दंगी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने मीडिया को बताया क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर अति सुंदर तहसील में रखा गया है।जहां रात से ही शुक्रवार देर शाम तक अतिरिक्त पुलिस बल की तनाती रहेगी। चप्पा चप्पा पर रहेगी पुलिस की नजर और प्रशासनिक अधिकारी भी भ्रमण करते रहेंगे।फ्लैग मार्च में उप निरीक्षक सत्यमेव सिंह,एस आई शुभ सिंह,एस आई मनोज,एस आई कृष्णा कुशवाहा समेत थाने में तैनात पुलिस के जवान शामिल रहे।