हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में कलवारी पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 52/25 धारा 87 BNS से संबंधित अपहृता को मांझा खुर्द चौकी क्षेत्र अंतर्गत से सकुशल बरामद किया गया। दिनांक 26.03.2025 वादी द्वारा अपनी लड़की उम्र 24 वर्ष को दिनांक 22.03.2025 समय 12:00 बजे रात्रि को जयकरन पुत्र रामअक्षैबर निवासी मालपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती के द्वारा भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, इसी क्रम में अपहृता की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, आज दिनांक 27.03.2025 समय 11.40 बजे थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद मय हमराह चौकी मांझा खुर्द के सामने मौजूद थे कि तभी जरिए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वैष्णोपुर ढाबा के सामने अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। अपहृता के संबंध मे विधिक करवाई की जा रही है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम
01. थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद, जनपद बस्ती।
02. उ0नि0 हरिप्रकाश त्रिपाठी थाना कलवारी जनपद बस्ती।
03. का0 राजेश सिंह यादव, म0का0 शुभांगी थाना कलवारी जनपद बस्ती