हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल( बहजोई) 26 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय तथा प्रदेश के समस्त जनपदों में तीन दिवसीय कार्यक्रम तथा मेले प्रदर्शनी का आयोजन 25 मार्च से प्रारम्भ हुआ तथा आज कार्यक्रम के समापन के प्रथम सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव का मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित लगायीं गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा स्टॉलों पर भ्रमण कर वहां उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों से योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी। इसके उपरांत माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए तथा दीप प्रज्ज्वलित कर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल बचाव को जागरूक करने के लिए कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की गयी। कार्यक्रम के अन्तर्गत लखनऊ से सांस्कृतिक विभाग के अन्तर्गत आये कलाकारों द्वारा लोक गायन किया गया तथा उडान आर्टिस्ट ग्रुप की ममता राजपूत की टीम द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिका द्वारा हम यूपी वाले भईया है गीत गाकर शमा बांध दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक ने टीबी मुक्त भारत अभियान के विषय में बताया तथा क्षय रोगियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा निक्षय पोषण किट का वितरण किया तथा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 50 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये तथा राजस्व विभाग के अन्तर्गत 10 घरौनी (स्वामित्व पत्र) का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबी का वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री अप्रेंटिस स्कीम के अन्तर्गत 236 छात्र एवं छात्राओं को अप्रेंटिस के प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय द्वारा डिप्टी कलक्टर शुभि गर्ग को पुष्प देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत महाकुम्भ 2025 तथा उत्तर प्रदेश विकास से संबंधित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी के अन्तर्गत विकास के महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं, 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाले गये हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार में सेवा, सुरक्षा तथा सुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमारी सरकार में जितनी भी योजनाएं बनायी गयी हैं वह सभी धरातल पर उतर रही हैं। हमारी सरकार अंत्योदय से सर्वोदय के मार्ग पर चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि 2017 से पूर्व तक हमारे राज्य की जीएसडीपी 12.50 लाख करोड़ थी जबकि 2017 से 2025 तक 27.50 लाख करोड़ हो गयी है। जमीनी स्तर पर तेजी से विकास हो रहा है। जिलाधिकारी ने ज्ञान के अर्थ को बताते हुए कहा कि ज्ञान में जी का अर्थ गरीब तथा ए का वाई का अर्थ युवा तथा ए का अर्थ अन्नदाता ( किसान) एवं एन का अर्थ नारी है। उन्होंने कहा कि जब इनका विकास होता है तब ही देश राज्य का विकास होता है। उन्होंने प्राचीन काल के कुटीर उद्योग के विषय में बताया तथा कहा कि एन.आर.एल. एम के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं वर्तमान काल में कुटीर उद्योगों के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं। जिलाधिकारी ने श्री अन्न की उपयोगिता के विषय में भी बताया।
मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह सैनी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में नित नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का ही प्रभाव है कि प्रदेश में चल रहे इस कार्यक्रम में जनपद सम्भल में एक महिला द्वारा मंच का संचालन किया जा रहा है तथा जनपद में कई महिलाएं प्रमुख पदों पर कार्य कर रही हैं। हमारी सरकार अंत्योदय की विचारधारा को लेकर आगे बढ रही है। अंत्योदय के अन्तर्गत अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार की बहुत सी योजनाओं के विषय में बताया तथा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को लेकर कहा कि जन औषधि केन्द्रों पर बहुत ही सस्ती दवाईयां मिलती हैं। इनका उपयोग करना चाहिए। योजनाओं का भरपूर लाभ लें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी एवं जन सामान्य लोग उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।