काठमांडू में आज पुलिस की विशेष टीम ने एक ट्रक से 25 करोड़ रुपए किया बरामद, चालक समेत दो हिरासत में, पूछताछ जारी
प्रथम दृष्टया मामला सोना तस्करी या हवाला का प्रतीत होता है
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
काठमांडू नेपाल पुलिस की विशेष टीम ने सीआईडी के एसएसपी रमेश बस्नेत के नेतृत्व में आज सुबह काठमांडू के टोखा क्षेत्र से एक ट्रक (ना 7 ख/1652) में नेपाली 1000 के नोटों सहित अमेरिकी डॉलर और यूरोपीय डॉलर में करीब 25 करोड़ अवैध रूप से रखा हुआ बरामद किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। रूपया किसका है शुरुआती दौर में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पर सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्रथम दृष्टया बरामद रूपया सोना तस्करी या हवाला का प्रतीत होता है। पुलिस की विशेष टीम ने जांच शुरू कर दी है।