सीतापुर मे पत्रकार की हत्या के विरोध मे पत्रकार एकता संघ नें थाना प्रभारी पाली कों सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
पाली हरदोई /पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला ने बुधवार को पाली थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार को ज्ञापन सौंपा और जिला अध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला बोले कि जल्द हो हत्या का खुलासा, दोषियों कों मिले फांसी नहीं तो होगा उग्र आंदोलन।
जनपद सीतापुर में हुई पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध मे जिला अध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पाली थाना प्रभारी को सौंपा। ज्ञापन में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें मृत्युदंड दिलाए जाने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाने की मांग की गई। जनपद सीतापुर के तहसील महोली क्षेत्र में बीते शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोलियों से भूनकर दिन दहाड़े कर दी गई थी, जिससे देश व प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को हत्याकांड को लेकर पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष सत्यदेव शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पाली थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार को सौंपते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामले की सुनवाई कर हत्यारों को सजाए मौत दिलाई जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले और उनकी हत्याओं जैसे जघन्य अपराधों पर अकुंश लगाया जाए और पत्रकारों को उनकी सुरक्षा के लिए आसान प्रणाली के तहत शस्त्र लाइसेंस दिलाए जाएं। इसके अलावा मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाए, साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाई जाने की भी मांग की गई है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनोद मिश्र ,हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार विकास मिश्रा, विशेश्वर अग्निहोत्री, रितेंद्र राजपूत,आलोक अग्निहोत्री,अनुज आजाद,तेजवीर अग्निहोत्री,गौरव ,नरेंद्र, दीपक तिवारी,अनुपम पाठक, अनुराग दीक्षित मौजूद रहे