चैत्र नवरात्रि व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत सुरक्षा के मद्दे नजर हाईटेक ड्रोन के माध्यम से पूरे जनपद में लगातार की जा रही निगरानी
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती चैत्र नवरात्रि व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में भीड़ भाड़ वाले इलाके/चौराहों/बाजारों में शांति/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल लगाई गई है तथा हाईटेक ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। समस्त थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी भ्रमण कर धर्मगुरुओं व आम जन से सम्पर्क कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने की अपील की जा रही है।