हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 6 मार्च 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जनपद में छात्र एवं छात्राओं की सबसे कम उपस्थित वाले प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
विकासखंड रजपुरा के ग्राम हैमदपुर के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय की समीक्षा की। खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं की जनवरी माह की उपस्थिति को चेक करें।उपस्थिति बढाने तथा शत प्रतिशत नामांकन को लेकर भी निर्देशित किया। तथा बच्चों को पीएम श्री विद्यालय का भ्रमण कराने को लेकर भी निर्देशित किया। दिनांक 7 मार्च को ग्राम में शिक्षा चौपाल लगाने के निर्देश दिए। विद्यालय में मिट्टी भराव कार्य,कन्या सुमंगला योजना के आवेदन, विद्यालय में वैदरशीट मैक्स पेंट , छतों पर डैम प्रूफ कार्य करने को लेकर भी निर्देशित किया। डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि समीक्षा करें कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति कम क्यों है।विकासखंड पवांसा के कम्पोजिट विद्यालय मऊ भूड़ को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की उपस्थिति को बढाया जाए तथा नामांकन को भी बढायें। विकासखंड बनियाखेडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड़गांव, तथा विकासखंड बहजोई के कम्पोजिट विद्यालय मोहकमपुर एवं अन्य विद्यालयों को लेकर भी समीक्षा की गई तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने नामांकन बढ़ाने एवं विद्यालयों में निर्माण कार्यों पर ध्यान देने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।