हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 24 मार्च 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें शासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि त्योहारों में किसी प्रकार की नई परंपरा ना डाली जाए, नवरात्रियों में मंदिरों पर साफ सफाई रहे, लाउडस्पीकर मानक के अनुसार ही बजें, डीजे मानक के अनुसार बजें, शहर में ई रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के ना चले, धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त साफ सफाई रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनपद में सड़कों पर नमाज़ नहीं पढ़ी जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी त्यौहार में नई परंपरा न डालें इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में 32 हॉटस्पॉट हैं जिस पर पर्याप्त पुलिस बल रहेगा और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में लगातार पेट्रोलिंग की जाए जिससे जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि जनपद में लाउडस्पीकर मानक के अनुसार बजें इसको भी प्रत्येक दशा में देख लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जो परंपरा लोगों में पुरानी चल रही हैं उसी के आधार पर त्योहार मनाएं कोई नई परंपरा त्योहारों में न चलाई जाए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित रहे बिजली ,पानी, साफ सफाई इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की जाए एवं समय रहते हुए स्थानीय समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ध्वनि यंत्र जनपद में मानक के अनुसार बजें। समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सरायों का पंजीकरण है उनका सर्वे किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पैरामेडिकल टीम तैनात रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे जारी।
जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।